नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने का मामला दर्ज
प्रतिनिधि, पालोजोरीथाना क्षेत्र के बगदाहा निवासी एक पिता ने गांव के ही मिठु राय, भादु राय, गोपाल राय सहित पांच लोगों को खिलाफ उसके नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने का मामला थाना में दर्ज कराया है़ कहा है कि 18 अप्रैल को उसकी 17 वर्षीय पुत्री संध्या 7.30 बजे बगदाहा गांव निवासी भादु राय […]
प्रतिनिधि, पालोजोरीथाना क्षेत्र के बगदाहा निवासी एक पिता ने गांव के ही मिठु राय, भादु राय, गोपाल राय सहित पांच लोगों को खिलाफ उसके नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने का मामला थाना में दर्ज कराया है़ कहा है कि 18 अप्रैल को उसकी 17 वर्षीय पुत्री संध्या 7.30 बजे बगदाहा गांव निवासी भादु राय का पुत्र मिठु राय अपनी मां, पिता, चाचा व राजेश राय के सहयोग से बहला फुसला कर घर से भगा ले गया है़ साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि उसकी पुत्री के आभूषण व नगद 60 हजार रुपया भी लड़की के साथ ले गये हैं. दो दिनों तक परिजनों के साथ पुत्री की खोजबीन करने के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो 20 अप्रैल को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है़ पुलिस ने कांड संख्या 33/15 धारा 366 ए /34 भादवि के तहत मामला दर्ज करते हुए छानबीन मंे जुट गई है़