Advertisement
दुकानदार से सड़क लुटेरों ने नगदी समेत मोबाइल छीना
देवघर : साकेत विहार मुहल्ले में एक सड़क निर्माण का कार्य रोकने व 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने को लेकर शंकर विहार बरमसिया निवासी चंदन कुमार सिंह ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में साकेत विहार के मौली सिंह समेत गुड्डा, कालीबाड़ी निवासी सुमित कुमार व साकेत विहार निवासी गुड्डू कुमार […]
देवघर : साकेत विहार मुहल्ले में एक सड़क निर्माण का कार्य रोकने व 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने को लेकर शंकर विहार बरमसिया निवासी चंदन कुमार सिंह ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में साकेत विहार के मौली सिंह समेत गुड्डा, कालीबाड़ी निवासी सुमित कुमार व साकेत विहार निवासी गुड्डू कुमार को आरोपित बनाया गया है.
जिक्र है कि उक्त मुहल्ले में रविवार को चंदन पीसीसी रोड बनवा रहा था. आरोपितों ने काम रोक कर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी. कार्यस्थल पर मौजूद चंदन के आदमी आंबेडकर नगर निवासी मोनू बाजपेयी ने काम बंद कराने का कारण पूछा तो गाली-गलौज कर लोहे के पंच से मारपीट की गयी. घटना में मोनू जख्मी हो गया. सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया गया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 260/15 भादवि की धारा 341, 323, 325, 387, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement