13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीरामचरित मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर बैठक

तसवीर है सोहन के फोल्डर में -1510प्रतिनिधि,जसीडीह देवघर प्रखंड के कोल्हाबाद (राजासार) स्थित मां काली मंदिर परिसर में श्री रामचरित मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर ग्रामीणों की बैठक हरि दास की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान महायज्ञ की तैयारी व यज्ञ समिति गठन को लेकर चर्चा की गयी. अभय कुमार रंजन ने जानकारी देते […]

तसवीर है सोहन के फोल्डर में -1510प्रतिनिधि,जसीडीह देवघर प्रखंड के कोल्हाबाद (राजासार) स्थित मां काली मंदिर परिसर में श्री रामचरित मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर ग्रामीणों की बैठक हरि दास की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान महायज्ञ की तैयारी व यज्ञ समिति गठन को लेकर चर्चा की गयी. अभय कुमार रंजन ने जानकारी देते बताया कि सर्वसम्मति से सुरेश राउत को समिति का अध्यक्ष बनाया गया जबकि रोहित तिवारी को उपाध्यक्ष चक्रधर रमानी व पिक्कू तिवारी को सचिव, इंदर राउत को कोषाध्यक्ष एवं अशोक तिवारी को संयोजक बनाया गया. वहीं महायज्ञ के दौरान भजन, कीर्तन, प्रवचन, जागरण आदि कराने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि महायज्ञ को लेकर 20 मई-15 को कलश यात्रा और 21 से 23 मई तक मानस महायज्ञ एवं 24 मई को हवन व महा प्रसाद वितरण का निर्णय लिया गया. महायज्ञ में स्थानीय आचार्य, पंडितों के अलावे बाहर से प्रवचनकर्ता को बुलाने का निर्णय हुआ. बैठक में मोती दास, अभय कुमार रंजन, बनवारी राउत,पंकज राउत, अनिल रमानी, मुकेश मंडल, उत्तम दुबे, गौतम दुबे, प्रकाश रमानी, सचिदानंद मंडल, दीपक वर्णवाल, सुनिल मंडल, अस्थि मंडल, जितेंद्र रमानी, प्रदीप राउत, रूपेश रंजन, परमानंद राव, बिनोद राउत आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें