बहुउद्ेषीय भवन का षिलान्यास,

षादी-विवाह समेत अन्य प्रकार के आयोजन के लिए लाभकारी होगा हॉल : जिप अध्यक्षफोटो: बहुउद्ेशीय भवन का शिलान्यास करते जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, डीडीसी व अन्य, मौजूद लोगसारठ बाजार. अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर डाकबंगला परिसर में बनने वाले मल्टीपरपस हॉल का शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष किरण, कुमारी, उपाध्यक्ष भूपेन सिंह, डीडीसी संजय कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 7:03 PM

षादी-विवाह समेत अन्य प्रकार के आयोजन के लिए लाभकारी होगा हॉल : जिप अध्यक्षफोटो: बहुउद्ेशीय भवन का शिलान्यास करते जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, डीडीसी व अन्य, मौजूद लोगसारठ बाजार. अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर डाकबंगला परिसर में बनने वाले मल्टीपरपस हॉल का शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष किरण, कुमारी, उपाध्यक्ष भूपेन सिंह, डीडीसी संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि इस भवन से सारठ क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने संवेदक को निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. जिप उपाध्यक्ष परिमल सिंह ने कहा कि सारठ में एक भी सार्वजनिक भवन नहीं है. जहां किसी प्रकार को कोई आयोजन हो सके ऐसे में 40 लाख रु कि लागत से बनने वाले इस भवन से स्थानीय लोगों को सुविधा होगी. डाकबंगला मैदान में विवाह भवन का प्रस्ताव स्वीकृत है. राशि के अभाव में कार्य का शिलान्यास नहीं किया गया है. राशि मिलते ही भवन का भी शिलान्यास कराया जायेगा. डीडीसी ने कहा कि सारठ में विवाह भवन भी जल्द ही बनाया जायेगा. मौके पर जिला परिषद सदस्य दिलीप ठाकुर, विजय कोल, प्रमोद कुमार सिंह, उप प्रमुख कृष्णा मंडल, कार्यपालक अभियंता जय प्रकाश सिंह, सहायक अभियंता सूर्यप्रकाश चौधरी, जेई उदित नारायण सिंह, संवेदक नवीन कुमार राय, बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष कृष्णमुरारी राय, भाजपा नेता जय कुमार सिंह, गौरांग चंद्र सिंह, अशोक सिन्हा, युधिष्ठिर राय, अशोक सिंह, अनंत सिंह पवन कुमार राय, चुनचुन राय आदि थे.

Next Article

Exit mobile version