सिविल कोर्ट के कर्मी नरेश कुमार का निधन

– शोक सभा कर दी गयी श्रद्धांजलिविधि संवाददाता, देवघर सिविल कोर्ट परिसर के प्रतिलिपि विभाग में कार्यरत कर्मी 47 वर्षीय नरेश कुमार का असामयिक निधन हो गया. वे किडनी रोग से ग्रसित थे तथा इलाज के दौरान पटना में उनका निधन हो गया. वे अपने पीछे पत्नी शोभा देवी तथा दो बच्चे नेहा कुमारी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 8:04 PM

– शोक सभा कर दी गयी श्रद्धांजलिविधि संवाददाता, देवघर सिविल कोर्ट परिसर के प्रतिलिपि विभाग में कार्यरत कर्मी 47 वर्षीय नरेश कुमार का असामयिक निधन हो गया. वे किडनी रोग से ग्रसित थे तथा इलाज के दौरान पटना में उनका निधन हो गया. वे अपने पीछे पत्नी शोभा देवी तथा दो बच्चे नेहा कुमारी व शिवम कुमार को छोड़ गये. उनके निधन की खबर व्यवहार न्यायालय में वैधानिक तौर मिलते ही न्यायालय के अधिकारियों व कर्मचारियों की एक शोक सभा आयोजित की गयी. जिसमें उनकी आत्मा की शांति की कामना की गयी. प्रधान जिला जज पंकज श्रीवास्तव ने उनके परिजनों को दुख की घड़ी में धैर्य रखने की सलाह दी. बताया गया है कि सिविल कोर्ट देवघर में उन्होंने 12 अगस्त 1996 को योगदान दिया था और करीब 18 साल सेवा दी. वे बहुत ही सरल स्वभाव के थे.