घोरमारा के छात्रों ने लगाया वसूली का आरोप
मोहनपुर : घोरमारा मध्य विद्यालय के छात्रों ने डीसी को आवेदन देकर स्कूल के प्रधानाध्यापक की शिकायत की है. छात्रों ने डीसी को दिये आवेदन में कहा है कि उनलोगों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यालय से दिये गये स्थानांतरण पत्र के एवज में पैसे लिये गये. कई अध्यनरत छात्रों से भी पुस्तक […]
मोहनपुर : घोरमारा मध्य विद्यालय के छात्रों ने डीसी को आवेदन देकर स्कूल के प्रधानाध्यापक की शिकायत की है. छात्रों ने डीसी को दिये आवेदन में कहा है कि उनलोगों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यालय से दिये गये स्थानांतरण पत्र के एवज में पैसे लिये गये. कई अध्यनरत छात्रों से भी पुस्तक वितरण के नाम पर राशि वसूली गयी. इसकी शिकायत विद्यालय प्रबंध समिति से की गयी. बावजदू कोई उनके पैसे नहीं लौटाये. छात्रों ने डीसी से जांच कर कार्रवाई की गुहार लगायी है. शिकायत करने वालों में छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी शामिल है. शिकायत करने वालों में अनिल मंडल, विकास कुमार, करण कुमार, मनीष कुमार, अमित कुमार, सत्यम व रमेश आदि है.