पक्षपातपूर्ण रवैये का विरोध
देवघर: बिलासी शिवपुरी में आजसू की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता वरीय उपाध्यक्ष सह जिला सदस्यता प्रभारी बॉबी जजवाड़े ने की. इस संबंध में संप के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता राजा साहनी ने कहा कि पालोजोरी में जिप सदस्य प्रतिनिधि, प्रखंड सदस्यता प्रभारी इब्राहिम अंसारी एवं कनीय अभियंता के बीच वाद-विवाद एवं तीखी नोंक -झोंक हुई […]
देवघर: बिलासी शिवपुरी में आजसू की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता वरीय उपाध्यक्ष सह जिला सदस्यता प्रभारी बॉबी जजवाड़े ने की. इस संबंध में संप के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता राजा साहनी ने कहा कि पालोजोरी में जिप सदस्य प्रतिनिधि, प्रखंड सदस्यता प्रभारी इब्राहिम अंसारी एवं कनीय अभियंता के बीच वाद-विवाद एवं तीखी नोंक -झोंक हुई थी. इसमें अभियंता सिद्धेश्वर मंडल की शिकायत पर इब्राहिम अंसारी को जेल भेज दिया गया. मगर इब्राहिम की शिकायत दर्ज नहीं की गयी. इस तरह की एक तरफा कार्रवाई से पक्षपातपूर्ण रवैये का आजसू निंदा करती है.
यूपीए सरकार द्वारा आजसू के बढ़ती जनाधार को देखते हुए एक साजिश के तहत पार्टी को कमजोर किया जा रहा है और नौजवान साथी को साजिश का शिकार बनाया जा रहा है.
आजसू पार्टी आइजी, डीआइजी, उपायुक्त देवघर राहुल पुरवार, एसपी प्रभात कुमार आदि से निष्पक्ष जांच कर उचित न्याय दिलाने की मांग की है. बैठक में जिला प्रवक्ता टुन्नु खवाड़े, मनीष चंद्रवंशी, डॉ केपीएल सिंह, कुमार गौरव, सारवां के चंद्रशेखर कापरी, ग्राम प्रधान विवेकानंद झा, डॉ एमके विजय, अमरदीप तिवारी, राजेश चौधरी, विजय, जगदीश आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.