गर्मी के दस्तक देते गहराया पेयजल समस्या

सुख गया कुआं, कैसे बुझे प्यासफोटो :- सुखे कुआं का, एवं ग्रामिणों का सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र के झिलुवा पंचायत के ग्राम झिलुवा में गरमी के दस्तक देते ही पेयजल समस्या गहराने लगी है. 340 परिवारों के इस गांव में पेयजल कि समस्या दूर करने के लिए विभाग द्वारा चापानल लगवाया गया है. गांव का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 8:04 PM

सुख गया कुआं, कैसे बुझे प्यासफोटो :- सुखे कुआं का, एवं ग्रामिणों का सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र के झिलुवा पंचायत के ग्राम झिलुवा में गरमी के दस्तक देते ही पेयजल समस्या गहराने लगी है. 340 परिवारों के इस गांव में पेयजल कि समस्या दूर करने के लिए विभाग द्वारा चापानल लगवाया गया है. गांव का दायरा बड़ा होने के कारण समस्या अब भी बरकरार है. ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए कुआं भी सरकार द्वारा बनवाया गया है. कुआं भी सूखने की कगार पर है. जिससे पेयजल की चिंता सताने लगी है. 20 परिवारों के करीब एक सौ से अधिक लोग इसी कुआं पर आश्रित हैं. कुआं के पास गंदगी का भी अंबार है व बीमारी का भी खतरा है. ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया को इस बात से अवगत कराया गया है. लेकिन कुछ नहीं हुआ. ग्रामीणों ने कुआं मरम्मत की मांग की है. मौके पर ग्रामीण रामवृक्ष किस्कू, राजेन्द्र किस्कू, बानेश्वर किस्कू, छुमूली किस्कू, मेलको किस्कू, रासमुणी मरांडी, निर्मल मुर्मू, धर्मेंद्र मुर्मू, सिनान किस्कू, सूरज मुर्मू, हरिहर मंडल आदि थे.

Next Article

Exit mobile version