आठ अपराधी गिरफ्तार

जसीडीह/देवघर: पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र केजसीडीह व चकाई मुख्य मार्ग स्थित डिगरिया घाटी में रोड अवरुद्ध कर वाहनों से लूटपाट को अंजाम देने वाले गिरोह के सात अपराधियों को बिना नंबर के मैजिक वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व थाना प्रभारी राम बाबू मंडल, एएसएआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2013 8:01 AM

जसीडीह/देवघर: पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र केजसीडीह व चकाई मुख्य मार्ग स्थित डिगरिया घाटी में रोड अवरुद्ध कर वाहनों से लूटपाट को अंजाम देने वाले गिरोह के सात अपराधियों को बिना नंबर के मैजिक वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व थाना प्रभारी राम बाबू मंडल, एएसएआइ आरके सिंह सशस्त्र बलों के साथ डिगरिया मार्ग में रात्रि गश्ती में थे. इसी दौरान औद्योगिक क्षेत्र जसीडीह स्थित पुनासी केनाल के समीप एक बिना नंबर के लाल रंग मैजिक के साथ कई लोगों को संदेह पर गिरफ्तार किया. इनसे पूछ-ताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली.

घाटी में लूट-पाट की थी योजना
अपराधियों ने आठ जुलाई-13 की रात डिगरिया घाटी में रोड अवरुद्व कर जसीडीह के रोहिणी निवासी पप्पु कुमार सिंह व उनके परिजनों से नकदी सहित लाखों के जेवरात, कई मोबाइल आदि लूट लिया था. अपराधियों के बताये ठिकानों में छापा मारी के लूट गये जेवरात, मोबाइल आदि बरामद की है.

Next Article

Exit mobile version