देवघर सेंट्रल स्कूल के शिक्षक पर पिटाई का आरोप
सुभाष के फोल्डर में फोटो 699- पिता ने सदर अस्पताल में कराया बच्चे का इलाज- छात्र की पीठ में लाल दाग, बायें हाथ व अंगूली में सूजन – छात्र गौरव कुमार ने डीएसइ को दी लिखित शिकायतसंवाददाता, देवघरदेवघर सेंट्रल स्कूल के छात्र गौरव कुमार ने एक शिक्षक पर पिटाई का आरोप लगाया है. इस संबंध […]
सुभाष के फोल्डर में फोटो 699- पिता ने सदर अस्पताल में कराया बच्चे का इलाज- छात्र की पीठ में लाल दाग, बायें हाथ व अंगूली में सूजन – छात्र गौरव कुमार ने डीएसइ को दी लिखित शिकायतसंवाददाता, देवघरदेवघर सेंट्रल स्कूल के छात्र गौरव कुमार ने एक शिक्षक पर पिटाई का आरोप लगाया है. इस संबंध में उक्त छात्र ने जिला शिक्षा अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि स्कूल के शिक्षक ने बांस की लाठी से मारपीट की है. उसके पीठ में लाल दाग व बायें हाथ की अंगूली में सूजन है. आशंका है कि उसकी अंगुली फ्रेक्चर कर गया है. पिता एसके मंडल गौरव को लेकर शाम में इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे. इस संबंध में डीएसइ से उचित कदम उठाने की गुहार लगायी गयी है. वहीं पूछने पर देवघर सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य सुबोध कुमार झा ने बताया कि ढ़ाई से तीन बजे के बीच उन्हें अभिभावक का फोन आया, मॉर्निंग सत्र में ऐसी कोई जानकारी स्कूल में नहीं मिली थी. बच्चे ने छड़ी से मारने की शिकायत की किंतु एक्सरे नहीं कराया गया था. लाठी-डंडा तो दूर की बात स्कूल में छड़ी का इस्तेमाल नहीं होता है. सुबह में स्कूल खुलने पर पूरे मामले की जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे. उधर डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता ने कहा कि अब तक मामला संज्ञान में नहीं आया है. सामने आयेगा तो विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.