पेड़ से टकरायी मारुति, चालक की मौत
फोटो सुभाष के फोल्डर में सदर अस्पताल में चालक मृतक गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र कासंवाददाता, देवघरबायपास सर्कुलर रोड पर साइकिल सवार को बचाने के क्रम में मंगलवार को सुलतानगंज से लौट रहे मारुति के चालक का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद उक्त मारुति कार सामने एक पेड़ से टकरा गयी. घटना में गिरिडीह […]
फोटो सुभाष के फोल्डर में सदर अस्पताल में चालक मृतक गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र कासंवाददाता, देवघरबायपास सर्कुलर रोड पर साइकिल सवार को बचाने के क्रम में मंगलवार को सुलतानगंज से लौट रहे मारुति के चालक का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद उक्त मारुति कार सामने एक पेड़ से टकरा गयी. घटना में गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जलखेखरो निवासी चालक रामेश्वर शर्मा (35) का पैर गंभीर रुप से कुचल गया, जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. बताया जाता है कि रामेश्वर को स्थानीय लोगों ने गाड़ी से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रामेश्वर के पैर गंभीर रुप से कुचल जाने की बात कही. उसके पैर से काफी खून बह चुका था. करीब तीन घंटे तक सदर अस्पताल में रामेश्वर का इलाज चला, इसके बाद उसकी मौत हो गयी. डॉक्टर द्वारा इसकी सूचना नगर थाने को भेज दी गयी. सूचना मिलते ही नगर पुलिस छानबीन के लिए सदर अस्पताल पहुंची.