जर्जर बिजली तार बना परेशाानी का सबब

देवीपुर. बाजार स्थित बिजली तार जर्जर हो गया है. इससे बिजली उपभोक्ता परेशान हैं. मरम्मत के नाम पर फ्रेंचाइजी भी कोई पहल नहीं कर रही है. केंदुआ उवि के समीपर मुख्य सड़क किनारे बिजली तार गिरने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है. प्रखंड रोड में विद्युत तार दो पोलों के बीच काफी झुक कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 9:04 PM

देवीपुर. बाजार स्थित बिजली तार जर्जर हो गया है. इससे बिजली उपभोक्ता परेशान हैं. मरम्मत के नाम पर फ्रेंचाइजी भी कोई पहल नहीं कर रही है. केंदुआ उवि के समीपर मुख्य सड़क किनारे बिजली तार गिरने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है. प्रखंड रोड में विद्युत तार दो पोलों के बीच काफी झुक कर जमीन के करीब आ गया है. थाना परिसर के बीचों बीच तार झुका है. लेकिन विभाग उदासीन बना हुआ है. लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्र ोश है.