प्रखंड सभागार में बीडीओ ने की बैठक, बताया

अब इंदिरा आवास के साथ शौचालय भीनिजी स्कूलों में 25 फीसदी ड्रॉपआउट बच्चों के नि:शुल्क नामांकन का निर्देश पंचायत में डिजिटल हस्ताक्षर का काम पूरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए छह एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहणबीआरजीएफ की योजना बंद, काम नहीं होने पर राशि लौटाएं पिछले वित्तीय वर्ष का 660 पेंडिंग योजना जुलाई तक पूरा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 9:04 PM

अब इंदिरा आवास के साथ शौचालय भीनिजी स्कूलों में 25 फीसदी ड्रॉपआउट बच्चों के नि:शुल्क नामांकन का निर्देश पंचायत में डिजिटल हस्ताक्षर का काम पूरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए छह एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहणबीआरजीएफ की योजना बंद, काम नहीं होने पर राशि लौटाएं पिछले वित्तीय वर्ष का 660 पेंडिंग योजना जुलाई तक पूरा करने का निर्देश देवीपुर. प्रखंड सभागार में साप्ताहिक मीटिंग बीडीओ विभूति मंडल की देखरेख में हुई. इस दौरान बीडीओ ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. बीडीओ ने कहा कि मनरेगा योजना से आवास के अतिरिक्त काम या फिर पूरा कराने के लिए 162 रुपये की दर से 90 कार्य दिवस की राशि मिलेगी. एक दो दिनों में पंचायतों से मनरेगा आदि का भुगतान किया जायेगा. साथ ही स्पील वर्क दो माह में पूरा करने का निर्देश दिया. मनरेगा आदि से 660 योजना पेंडिंग है. कूप निर्माण 15 दिनों में पूरा करें. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए छह एकड़ जमीन अधिग्रहण किया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि सरकार ने बीआरजीएफ योजना बंद कर दी है. अत: जहां काम नहीं हो रहा है वहां से राशि वापस करें. सरकारी स्कूलों में पौधारोपण का निर्देश दिया. स्कूल चलें-चलाएं अभियान के तहत निजी स्कूलों में 25 फीसदी बीपीएल के ड्रॉप आउट बच्चों का नि:शुल्क नामांकन करने का निर्देश दिया. इसके लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन लिया जा रहा है. साथ ही बाकी बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में किया जायेगा. इस दौरान बीपीओ विकास भूषण, रमेश कुमार, महावीर मंडल, रामआधार सिंह, कलीम अंसारी, विभा देवी, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version