साईं बाबा की हुई वार्षिक पूजा
फोटो सुभाष के फोल्डर में -11 केजी दूध, गन्ना रस व गंगा जल से हुआ महास्नान-राम चरित मानस का हुआ पाठसंवाददाता, देवघरकास्टर टाउन देवघर संत फ्रांसिस स्कूल के निकट स्थित साईं मंदिर में स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दिन के ११ बजे भगवान साईं की महास्नान से किया […]
फोटो सुभाष के फोल्डर में -11 केजी दूध, गन्ना रस व गंगा जल से हुआ महास्नान-राम चरित मानस का हुआ पाठसंवाददाता, देवघरकास्टर टाउन देवघर संत फ्रांसिस स्कूल के निकट स्थित साईं मंदिर में स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दिन के ११ बजे भगवान साईं की महास्नान से किया गया. इसमें पंडित अनिल झा ने 11 केजी दूध, 11 केजी गन्ना का रस व 11 केजी गंगाजल से महास्नान कराया. उसके उपरांत विशेष पूजा की गयी. मौके पर रामचरित मानस के सुंदर पाठ का 11 आवृत्ति का पाठ किया गया. शाम में पुन: आरती सह भोग अर्पित किया गया. उसके उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया. शाम सात बजे भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विकास शर्मा, उमाशंकर केसरी, मनोज सिन्हा, राजन श्रीवास्तव आदि बंगाल व देवघर के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मंच संचालन शिवेश परासर ने किया. इसे सफल बनाने में चंद्रमौलेश्वर सिंह, रमाकांत सिंह, कमलेश कुमार, सुशील कुमार मिश्रा, रामानंद सहाय, वेद प्रकाश शर्मा, धनंजय प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश चौरसिया, आशीष चक्रवर्ती, सुजाता कुमारी, पूर्णिमा डे आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.