देवघर में मना वर्ल्ड ऑफ टाइटन शोरूम का पहला सालगिरह

फोटो सुभाष में -2,500 रुपये तक की खरीदारी पर पांच ग्राम का चांदी का सिक्का मुफ्त संवाददाता, देवघर वर्ल्ड ऑफ टाइटन की ओर से मंगलवार को देवघर के शोरूम का पहला सालगिरह मनाया गया. इस अवसर पर टाइटन कंपनी के रीजनल मैनेजर (इस्ट) बिपुल दास गुप्ता व शोरूम के प्रोपराइटर अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 11:04 PM

फोटो सुभाष में -2,500 रुपये तक की खरीदारी पर पांच ग्राम का चांदी का सिक्का मुफ्त संवाददाता, देवघर वर्ल्ड ऑफ टाइटन की ओर से मंगलवार को देवघर के शोरूम का पहला सालगिरह मनाया गया. इस अवसर पर टाइटन कंपनी के रीजनल मैनेजर (इस्ट) बिपुल दास गुप्ता व शोरूम के प्रोपराइटर अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से केक काटकर सालगिरह सेलीब्रेट किया. अपने संबोधन में रीजनल मैनेजर ने बताया कि पिछले एक साल से देवघर में हमारा शोरूम है. मगर कंपनी के इंटरनेशनल गाइडलाइन के अनुसार इसे नया लुक प्रदान किया गया है. शोरूम में खरीदारी के लिए देवघर के अलावा गोड्डा, जामताड़ा व दुमका के खरीदार पहुंचते हैं. शोरूम के पहले सालगिरह पर 2,500 रुपये तक के प्रोडक्ट की खरीदारी पर पांच ग्राम का सिल्वर क्वाइन प्रदान किया जायेगा. साथ ही कुछ सेलेक्टेड आइटम पर 20 से 30 फीसदी तक की छूट दी जायेगी. कई प्रोडक्ट पर दो साल की वारंटी के साथ इएमजी (एक्सटेंडेड मेंटेनेंस गारंटी) भी दी जाती है. मौके पर एरिया मैनेजर बिजेंद्र सिंह रावत, एरिया एक्सक्यूटिव अभिषेक वत्स, रीमा गांगुली, चंदन कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version