स्कूलों की मनमानी बरदाश्त नहीं

मधुपुर : मंगलवार को कार्मेल स्कूल अभिभावक संघ के तत्वावधान में शहर के डाकबंगला मैदान से विद्यालय के मनमाने रवैया व अत्यधिक फीस बढ़ोतरी के विरोध में मौन जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह ने किया. जुलूस शहर के गांधी चौक, डालमियां चौक, भगत सिंह चौक, थाना मोड़ समेत अन्य मार्गो का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 9:03 AM
मधुपुर : मंगलवार को कार्मेल स्कूल अभिभावक संघ के तत्वावधान में शहर के डाकबंगला मैदान से विद्यालय के मनमाने रवैया व अत्यधिक फीस बढ़ोतरी के विरोध में मौन जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह ने किया. जुलूस शहर के गांधी चौक, डालमियां चौक, भगत सिंह चौक, थाना मोड़ समेत अन्य मार्गो का भ्रमण किया.
अभिभावकों ने काला बिल्ला लगा कर अपना विरोध जताया. प्रमुख ने कहा कि सरकार के आदेश के बावजूद विद्यालय अड़ियल रवैया अपनाए हुए है.
किसी भी हाल में निजी विद्यालयों की मनमानी बरदाश्त नहीं की जायेगी. अभिभावकों की मांगें जायज है और उनके आंदोलन में सहयोग किया जाएगा. उपायुक्त और सरकार का आदेश भी विद्यालय नहीं मान रही है. विद्यालय द्वारा फीस में 70 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है. जुलूस के पूर्व एक बैठक में झामुमो के नगर कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल ने कहा कि अभिभावक संघ की सभी मांगें जायज है.
उन्होंने कहा कि अभिभावक संघ की मांगें पूरी नहीं होने पर पार्टी स्तर पर भी विद्यालय के मनमानी रवैया के विरुद्ध आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी. मौके पर संघ के अध्यक्ष रंजीत चौधरी, अमेरिका यादव, पप्पू यादव, सचिन रवानी, जियाउल हक, रामप्रवेश यादव, मो जमील, मो इसलाम, जमाल अख्तर, शकील अंसारी, राशीद खान, विमल मोदी, रियाज अहमद , आदिल रशीद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version