अक्षय तृतीया: दर्जनों जगहों पर बंटा नि:शुल्क शरबत
देवघर : धार्मिक नगरी देवघर में अक्षय तृतीया के अवसर पर दो दर्जन से अधिक जगहों पर शरबत, लस्सी, पानी आदि नि:शुल्क वितरण किया गया. शहर के शिवगंगा तट स्थित राजा राम शांति अखाड़ा, भारती पुस्तकालय, गणोश कला मंदिर, बमबम बाबा कुटिया, हंसकूप रुद्राश्रम, रुद्राक्ष आर्ट, बाबा मंदिर पूरब दरबाजा, पं बीएन झा पथ स्थित […]
देवघर : धार्मिक नगरी देवघर में अक्षय तृतीया के अवसर पर दो दर्जन से अधिक जगहों पर शरबत, लस्सी, पानी आदि नि:शुल्क वितरण किया गया. शहर के शिवगंगा तट स्थित राजा राम शांति अखाड़ा, भारती पुस्तकालय, गणोश कला मंदिर, बमबम बाबा कुटिया, हंसकूप रुद्राश्रम, रुद्राक्ष आर्ट,
बाबा मंदिर पूरब दरबाजा, पं बीएन झा पथ स्थित बासंती मंडप, शिक्षा सभा चौक, आरएल सर्राफ रोड स्थित मां मनसा मंदिर, टावर चौक स्थित गोपाल कीर्तन बालेश्वरी मंदिर, पं यतींद्र नाथ पथ स्थित बजरंगबली मंदिर, कचहरी रोड निगम के सामने चौरसिया हाउस, बैद्यनाथपुर पावर हाउस के निकट, बंपास टाउन, कास्टर टाउन आदि 50 से अधिक जगहों में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व स्वयंसेवी संगठनों ने शिविर लगाकर राहगीरों के बीच नि:शुल्क शरबत, नींबू पानी, लस्सी आदि का वितरण किया गया.
बमबम बाबा कुटिया में अक्षय तृतीया पर बिल्व का शरबत वितरण किया गया. इसे सफल बनाने में पप्पू फलाहारी, राजेश खवाड़े, मनीष झा, प्रदीप कुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
पंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में पं बीएन झा पथ स्थित बासंती मंडप में शरबत वितरण कार्यक्रम चला. इसमें राहगीरों को शरबत पिलाया गया. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, मंत्री निताय चांद, उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, अरुण कुमार झा, सुरेंद्र नाथ पुरोहितवार सहित सभा के कर्मचारियों ने सराहनीय भूमिका निभायी.
वार्ड पार्षद सह भाजपा जिला महिला मोरचा अध्यक्ष रीता चौरसिया के नेतृत्व में कचहरी रोड स्थित चौरसिया हाउस के मुख्य गेट पर अक्षय तृतीया पर शरबत वितरण कार्यक्रम किया गया. इसे सफल बनाने में डा रवि चौरसिया, सुधा चौरसिया, कंचन चौरसिया, सविता चौरसिया, पूर्णिमा चौरसिया, पार्वती देवी, शिवा, रूपी चौरसिया, ज्योति चौरसिया, शशि चौरसिया, रूचि चौरसिया, मौना चौरसिया, मौलिक चौरसिया, संजय चौरसिया आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
पं यतींद्र नाथ पथ बजरंगबली मंदिर के तत्वावधान में मुहल्ले के लोगों ने राहगीरों के बीच बेल शरबत वितरण किया. इसे सफल बनाने में बाबा कुंजिलवार, चेरू पंडा, महादेव कुंजिलवार, अंबो, प्रभाकर प्रकाश, सत्यम द्वारी, दीपक o्रृंगारी, सौरभ कुंजिलवार, पी o्रृंगारी, सोमेश पंडित, उज्जवल o्रृंगारी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
पार्षद शैलजा ने पं बीएन झा पथ स्थित अपने आवास के सामने शरबत वितरण किया. इसे सफल बनाने में कमल झा, राजू झा, प्यारे लाल मिo्र, महेश मठपति आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
संकल्प के तत्वावधान में शिक्षा सभा चौक पर प्याउ सेवा शुरू की गयी. इसमें राहगीरों के बीच शरबत, खीरा, चना दिया गया. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल, सचिव मिली बथवाल, उपाध्यक्ष खुशबू सुल्तानियां, निशा बथवाल आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
बैद्यनाथपुर पावर ग्रिड के निकट जय माता दी सेवा समिति के सौजन्य से शरबत वितरण किया गया. इसे सफल बनाने में वीरेंद्र प्रसाद, भोला प्रसाद, अनूप, राम जी, मनोज, शैलेश, संदीप, बबलू आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
भाजपा युवा मोरचा की ओर से मंदिर पूरब दरबाजा के पास राहगीरों के बीच जूस वितरण किया गया. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े, महिला मोरचा अध्यक्ष रीता चौरसिया, पंकज सिंह भदौरिया, मनोज भार्गव, सूरज चंद्र, विनय कुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.