इसमें ओबीसी कोटि की महिलाओं के लिए सात सीटें, अनारक्षित कोटि की महिलाओं के लिए नौ सीटें एवं अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए दो सीटें निर्धारित है. जबकि पुरुषों में ओबीसी कोटि के लिए सात सीटें, अनारक्षित कोटि के लिए नौ सीटें एवं अनुसूचित जाति के लिए दो सीटें निर्धारित है.
पार्षदों के चुनाव के बाद ही डिप्टी मेयर का चुनाव की प्रक्रिया आरंभ होगी. ऐसे में डिप्टी मेयर की कुरसी पर पैनी नजर रखने वाले संभावित वार्ड पार्षद प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से विभिन्न वार्डो में प्रत्याशी को लेकर आकलन भी शुरू कर दिये हैं. अपने फायदे को देखते हुए ही संभावित वार्ड पार्षद प्रत्याशी को चुनाव में समर्थन करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने देवघर नगर निगम के महापौर का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित करने के साथ-साथ वार्डो के आरक्षण से संबंधित अधिसूचना जारी कर दिया है.

