निगम आरक्षण का मामला लेकर कई पार्षद पहुंचे रांची हाइकोर्ट !

देवघर: मेयर राज नारायण खवाड़े उर्फ बबलू खवाड़े समेत कई पार्षद बुधवार को रांची पहुंचे. वहां चुनाव संबंधी कानून के जानकारों से मिल कर व रिपोर्ट तैयार कर वरीय अधिवक्ता के माध्यम से दोपहर बाद केस फाइल भी कर दिया गया है. हाइकोर्ट मामले को संज्ञान में लेती है या फिर रिजेक्ट करती है. अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 8:10 AM

देवघर: मेयर राज नारायण खवाड़े उर्फ बबलू खवाड़े समेत कई पार्षद बुधवार को रांची पहुंचे. वहां चुनाव संबंधी कानून के जानकारों से मिल कर व रिपोर्ट तैयार कर वरीय अधिवक्ता के माध्यम से दोपहर बाद केस फाइल भी कर दिया गया है. हाइकोर्ट मामले को संज्ञान में लेती है या फिर रिजेक्ट करती है. अब सबकी नजर हाइकोर्ट के अगले कदम पर टिक गयी है.

इस संबंध में मेयर राज नारायण खवाड़े ने अपने को किनारा करते हुए बताया कि कुछ पार्षदों के रांची हाइकोर्ट जाने की जानकारी मिली है. नगर निगम चुनाव को लेकर जारी आरक्षण सूची से अधिकांश वार्ड पार्षदों में नाराजगी है. इससे शहर का विकास ठहर जायेगा. इसी के विरोध में कुछ लोग रांची हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाने रांची गये हैं.

सबको न्यायपालिका पर भरोसा है. फिलहाल वह देवघर से बाहर हैं. पूरी जानकारी मिलने पर आगे बतायेंगे. विदित हो कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी मेयर पद सहित वार्डवार आरक्षण से अधिकांश जनप्रतिनिधि नाखुश हैं. इसी मुद्दों पर पिछले दिनों मेयर श्री खवाड़े की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की आपात बैठक बुलायी गयी थी. इसमें हाइकोर्ट से न्याय की गुहार लगाने पर आम सहमति बनी थी.

Next Article

Exit mobile version