मधुपुर : रविवार की दोपहर पंच मंदिर मोड़ के निकट एक नर्सिग होम के बाहर खड़ी एक लावारिस टेंपो से पुलिस ने अज्ञात महिला का शव बरामद किया. लावारिस टेंपो में महिला का शव होने की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महिला का शव व टेंपो को थाना ले आयी. शाम तक शव एवं टेंपो की दावेदारी के लिए कोई भी थाने नहीं आया. मिली जानकारी के अनुसार मधुपुर–सारठ मुख्य पथ पर पथरा के निकट मोटरसाइकिल व टेंपो में भिड़ंत हो गयी थी. जिसमें महिला घायल हो गयी थी.
महिला को इलाज के लिए मधुपुर लाया था. इस दौरान महिला की मौत हो गयी. इससे डर कर लोग लावारिस अवस्था में शव व टेंपो को छोड़कर भाग गये. मृतक महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बतायी जाती है. जब्त टेंपो का नंबर जेएच 15 जी 7367 बताया जाता है. पुलिस छानबीन में जुटी है.