मध्याह्न भोजन में स्कूली बच्चों को मिला अंडा

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह झारखंड सरकार ने राज्य में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को स्कूली पोशाक,किताब व मध्याह्न के बाद पोष्टिक आहर के लिए खाना में अंडा देने का निर्णय लिया है. इसके लिए जिले के शिक्षा अधीक्षकों को मध्याह्न भोजन में अंडा देने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 4:04 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह झारखंड सरकार ने राज्य में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को स्कूली पोशाक,किताब व मध्याह्न के बाद पोष्टिक आहर के लिए खाना में अंडा देने का निर्णय लिया है. इसके लिए जिले के शिक्षा अधीक्षकों को मध्याह्न भोजन में अंडा देने का निर्देश भी दिया है. उक्त निर्देश के आलाके में देवघर जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को बुधवार से मध्याह्न भोजन में अंडा देने को कहा गया. डीएसई श्री मेहता के निर्देश पर मध्य विद्यालय(बालक) जसीडीह के बच्चों को मध्याह्न भोजन में अंडा दिया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर पांडेय ने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देशानुसार बुधवार से बच्चों को मध्याह्न भोजन में प्रत्येक विद्यार्थी को एक -एक अंडा दिया गया. उन्होंने कहा कि बुधवार को कुल छात्र सहित 435 छात्राओं की उपस्थिति हुई जिसमें 345 विद्यार्थियों को खाना में अंडा दिया गया और 90 विद्यार्थी अंडा नहीं खाना चाहा तो उसे अंडा की जगह फल दिया गया. इस अवसर पर शिक्षकों में अरविंद जी,गंगा मंडल, मंुजी सिंह एवं शिक्षिकाओं में नीलम झा,आरती सिंह,आयडा सोरेन आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version