कनक सिन्हा को मिला प्रथम स्थान
जसीडीह : जसीडीह पब्लिक स्कूल के सभागार में रविवार को स्कूली बच्चों के बीच ‘कौन बनेगा सुपर स्टार ऑफ द मान्य’ विषय पर प्रतियोगिता करायी गयी. प्रतियोगिता में जसीडीह पब्लिक स्कूल, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल देवघर, संत फ्रांसिस स्कूल देवघर, देवसंघ स्कूल नेशनल स्कूल, सुपर्व स्कॉलर स्कूल, संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह आदि के 22 […]
जसीडीह : जसीडीह पब्लिक स्कूल के सभागार में रविवार को स्कूली बच्चों के बीच ‘कौन बनेगा सुपर स्टार ऑफ द मान्य’ विषय पर प्रतियोगिता करायी गयी.
प्रतियोगिता में जसीडीह पब्लिक स्कूल, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल देवघर, संत फ्रांसिस स्कूल देवघर, देवसंघ स्कूल नेशनल स्कूल, सुपर्व स्कॉलर स्कूल, संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह आदि के 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुपर स्कॉलर स्कूल देवघर की कनक सिन्हा ने बाजी मारी.
जबकि द्वितीय स्थान पर देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की अश्मि एवं तृतीय स्थान पर जसीडीह पब्लिक स्कूल के ऋषभ राज ने बाजी मारी. विजयी प्रतिभागियों को जेपी स्कूल के निदेशक डॉ भारतेंदु दुबे एवं डॉ देव ने पुरस्कार प्रदान किये.
क्विज मास्टर के रूप में डॉ देव थे. जबकि निर्णायक मंडली में दीपक कुमार, शिक्षक सुकांत आचार्य व प्रकाश झा थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सुरेश प्रसाद सिंह श्वेताभ, गिरीश प्रसाद गुप्ता, छात्र आदर्श कुमार आदि ने सहयोग किये.