जाखा में मंत्री रणधीर आज करेंगे इसीएल का शौचालय निर्माण की शुरुआत
देवघर : शंकरी पंचायत के जाखा गांव स्थित उतक्रमित मध्य विद्यालय परिसर जाखा परिसर में सुबह 10 बजे स्वच्छ भारत अभियान व विद्यालय चले-चलायें अभियान पर विशेष कार्यक्रम होगा. इसीएल सरकारी स्कूलों में शौचालय निर्माण की शुरुआत करेगी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि बादल व डीसी अमीत कुमार […]
देवघर : शंकरी पंचायत के जाखा गांव स्थित उतक्रमित मध्य विद्यालय परिसर जाखा परिसर में सुबह 10 बजे स्वच्छ भारत अभियान व विद्यालय चले-चलायें अभियान पर विशेष कार्यक्रम होगा. इसीएल सरकारी स्कूलों में शौचालय निर्माण की शुरुआत करेगी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि बादल व डीसी अमीत कुमार रहेंगे. उक्त जानकारी डीडीसी संजय कुमार सिंह ने दी.