सेंट्रल स्कूल में पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

फोटो सिटी में 22 डीसीएस के नाम से हैसंवाददाता, देवघरसत्संग नगर हिरणा स्थित देवघर सेंट्रल स्कूल में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान पृथ्वी को पर्यावरण प्रदूषण से बचाने के लिए बच्चों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 4:04 PM

फोटो सिटी में 22 डीसीएस के नाम से हैसंवाददाता, देवघरसत्संग नगर हिरणा स्थित देवघर सेंट्रल स्कूल में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान पृथ्वी को पर्यावरण प्रदूषण से बचाने के लिए बच्चों ने तरह-तरह के दृश्य बना कर दर्शकों को प्रभावित किया. इस संबंध में दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने विचार भी व्यक्त किये. विचार गोष्ठी में हिस्सा लेते हुए छात्रा नीतु ने कहा कि हमारी पृथ्वी बेहद खुबसूरत है. पर हमलोग लालच और स्वार्थ के वशीभूत होकर इसे बरबाद कर रहे हैं. आसीमा भारद्वाज ने कहा कि औद्योगिकीकरण ने वायु प्रदूषण के साथ-साथ भूमि जल आदि संसाधनों का खात्मा कर दिया है. इस दौरान गौरव राज, काजल कुमारी, अक्षय, प्रवीण, श्रेया कुमारी, निहाल पंडित आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version