बीओआइ का प्रिंटर खराब, उपभोक्ता परेशान

फोटो सिटी में बीओआइ के नाम से सेव. संवाददाता, देवघर पिछले कुछ महीनों से राय कंपनी मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया का प्रिंटर खराब पड़ा हुआ है. इस कारण बैंक उपभोक्ताओं का पासबुक अपडेट नहीं हो पा रहा है. बैंक खाता अपडेट न होने के कारण उपभोक्ताओं को अपने खाता में सही-सही राशि की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 4:04 PM

फोटो सिटी में बीओआइ के नाम से सेव. संवाददाता, देवघर पिछले कुछ महीनों से राय कंपनी मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया का प्रिंटर खराब पड़ा हुआ है. इस कारण बैंक उपभोक्ताओं का पासबुक अपडेट नहीं हो पा रहा है. बैंक खाता अपडेट न होने के कारण उपभोक्ताओं को अपने खाता में सही-सही राशि की जानकारी नहीं हो पा रही है. नतीजा उनके खाते में पड़ी राशि को लेकर भविष्य की कोई योजना बनाने में दिक्कत हो रही है. वहीं बैंक सूत्रों की मानें तो प्रिंटर में मामूली गड़बड़ी है. जो टेक्नीशियन के न आने के कारण ठीक नहीं हो पा रहा है. जबकि बैंक के बुजुर्ग उपभोक्ता अरविंद कुमार ने बताया कि पिछले एक -दो माह से प्रिंटर खराब है. मगर बैंक इसे ठीक कराने से कतरा रहा है. दरअसल प्रिंटर तो ठीक है मगर कर्मचारी के अभाव में शाखा के भीतर खराब होने की सूचना टांग दिया गया है. आखिर कब ठीक होगा शाखा के पदाधिकारी ये तो बतायें. इसी क्रम में खाताधारी सुरेश चौधरी ने बताया कि डेढ़ माह से शाखा में चक्कर लगा रहे हैं. मगर खाता अपडेट न होने से कई तरह की परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version