profilePicture

लोगों को जागरूक करने निकला शिक्षा रथ

पतना/कोटालपोखर . स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत गुरुवार को शिक्षा रथ निकाला गया. रथ बीआरसी भवन से निकल कर प्रखंड क्षेत्र के दिग्घी, सुरंगा, खैरबनी, आममोड़, डाहुजोड़ सहित अन्य गांवों में घुम कर बच्चों का नामांकन स्कूल में कराने को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया. कोटालपोखर प्रतिनिधि के अनुसार अभियान के तहत श्रीकुंड संकुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 6:05 PM

पतना/कोटालपोखर . स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत गुरुवार को शिक्षा रथ निकाला गया. रथ बीआरसी भवन से निकल कर प्रखंड क्षेत्र के दिग्घी, सुरंगा, खैरबनी, आममोड़, डाहुजोड़ सहित अन्य गांवों में घुम कर बच्चों का नामांकन स्कूल में कराने को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया. कोटालपोखर प्रतिनिधि के अनुसार अभियान के तहत श्रीकुंड संकुल क्षेत्र में सीआरपी रियाज राजा, शिक्षक ने बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से बैनर, पोस्टर लगाये गये हैं. सीआरपी रियाज ने बताया कि छह से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराये जाने को लेकर यह अभियान पूरे संकुल में चलाया जा रहा है……………………………फौटो संख्या- 06 बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन- अभियान में शामिल शिक्षक व अन्य…………….ड्रॉप आउट बच्चों को किया चिह्नितमंडरो . ‘विद्यालय चलें-चलायें’ अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय मंडरो सहित मिर्जाचौकी क्षेत्र के आसपास के विद्यालयों में गठित बल द्वारा पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया गया. इस दौरान छह से 14 वर्ष के ड्राप आउट बच्चों को नामांकन के लिये चिह्नित किया गया. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बड़तल्ला नया टोला, उच्च विद्यालय मिर्जाचौकी, कन्या मंडरो सहित प्रखंड के सभी विद्यालयों द्वारा गठित दल के सदस्यों ने भ्रमण किया गया. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय चौधरी, प्रमोद गुप्ता, शिक्षक चंद्रकांत ठाकुर, संगीता, स्वर्ण कुमारी, भिखारी साह, बालेश्वर प्रसाद भगत मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version