दो नामजद समेत पांच-छह अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी
देवघर. सिविल लाइन नंदन पहाड़ रोड निवासी सज्जन कुमार चौधरी ने दो नामजद समेत पांच-छह अज्ञात के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. मामले में मनोरंजन सिंह, निरंजन सिंह सहित अन्य को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि मदारीचौक मौजा में अपनी जमीन पर मरम्मत व निर्माण कार्य करा रहा था. लाठी, […]
देवघर. सिविल लाइन नंदन पहाड़ रोड निवासी सज्जन कुमार चौधरी ने दो नामजद समेत पांच-छह अज्ञात के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. मामले में मनोरंजन सिंह, निरंजन सिंह सहित अन्य को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि मदारीचौक मौजा में अपनी जमीन पर मरम्मत व निर्माण कार्य करा रहा था. लाठी, डंडा, रड व पिस्तौल से लैस होकर सभी आरोपित आया और तोड़-फोड़ करने लगा. मना करने पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगते हुए उक्त मकान पर दखल करने व हथियार का भय दिखा कर जान मारने की धमकी दी. जबरन सादा स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराया और कागजात बनाने की भी धमकी दी. एक आरोपित ने सज्जन के पॉकेट से नगदी पांच हजार रुपया निकाल लिया व जाते-जाते जान मारने की धमकी दिया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 264/15 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.