हवन के साथ भागवत कथा हुआ विधिवत समापन

फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरकास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का गुरुवार को हवन के साथ विधिवत समापन किया गया. इस अवसर पर बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया गया. उसके उपरांत विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर चित्रकूट से आये विवेक महाराज ने भगवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 9:05 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरकास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का गुरुवार को हवन के साथ विधिवत समापन किया गया. इस अवसर पर बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया गया. उसके उपरांत विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर चित्रकूट से आये विवेक महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की लीला को सरस रूप से प्रस्तुत कर भक्तों को खूब झूमाया. कई लीलाओं की झांकी दिखायी गयी. इससे मंडल परिसर में भक्ति की गंगा बही. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष विनोद सुल्तानियां, श्याम सुंदर सौंथालिया, जय नारायण शर्मा, सचिन सुल्तानियां, गोविंद राम सतनालीवाला, जगदीश मुंदड़ा, राज कुमार सिंघानियां, मुरारी सर्राफ, सुरेंद्र छावछरिया, शंभु चौधरी, रामोतार भोपालपुरिया, सुनील अग्रवाल, मोहन रुंग्टा, विवेक खेतान, आभा, उषा टिबड़ेवाल, अनिता अग्रवाल, सरला अग्रवाल आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version