महिला विकास मंडल ने खोला प्याऊ
संवाददाता, देवघरमहिला विकास मंडल एवं सत्संग भवन के तत्वावधान में बजरंगी चौक के निकट मास व्यापी प्याऊ सेंटर शुरू किया गया. इस संबंध में सुमित्रा ड्रोलिया ने कहा कि मंडल के बैनर तले हर साल प्याऊ खोला जाता है. इस बार बढ़ती गरमी में राहगीरों की परेशानी को देखते हुए जेठ मास तक चालू रखा […]
संवाददाता, देवघरमहिला विकास मंडल एवं सत्संग भवन के तत्वावधान में बजरंगी चौक के निकट मास व्यापी प्याऊ सेंटर शुरू किया गया. इस संबंध में सुमित्रा ड्रोलिया ने कहा कि मंडल के बैनर तले हर साल प्याऊ खोला जाता है. इस बार बढ़ती गरमी में राहगीरों की परेशानी को देखते हुए जेठ मास तक चालू रखा जायेगा. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष ज्ञानवती बाजला, मंत्री कूंजलता छावछरिया, सरोज सिंहानिया, उर्मिला सिंहानिया, किरण रुंग्टा, सरला अग्रवाल, किशनी बाई, सोमिया बाई, पुष्पा शर्मा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.