आइओसी तेल पाइप क्षतिग्रस्त, जांच में पहुंचे अधिकारी
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नंेम प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित बदलाडीह गांव के समीप पानी टंकी एरिया में आइओसी जसीडीह का तेल पाइप क्षतिग्रस्त होने एवं क्रूड ऑयल बरबाद होने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पाकर आइओसी के अधिकारी, कर्मी सहित जसीडीह थाने के पुलिस पदाधिकारी बलों के साथ पहुंचे. […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नंेम प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित बदलाडीह गांव के समीप पानी टंकी एरिया में आइओसी जसीडीह का तेल पाइप क्षतिग्रस्त होने एवं क्रूड ऑयल बरबाद होने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पाकर आइओसी के अधिकारी, कर्मी सहित जसीडीह थाने के पुलिस पदाधिकारी बलों के साथ पहुंचे. आइओसी का तेल पाइप कैसे क्षतिग्रस्त हुआ इसके बारे में आइओसी जसीडीह के पदाधिकारी कुछ भी बताने से कतराते रहे. वहीं आइओसी जसीडीह के चीफ मैनेजर सुशील यादव से मोबाइल पर संपर्क करने पर कहा कि पाइप क्षतिग्रस्त की सूचना मिली है. लेकिन अभी मुंबई में हूं. उधर जसीडीह थाना के प्रभारी पदाधिकारी डीके दास ने बताया कि पाइप में लगा वाल्व कंपनी का नहीं है बल्कि बाहरी है. उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी.