कचरा प्रबंधन पर हुई निगम में मैराथन बैठक

फोटो सुभाष के फोल्डर में -कचड़ा प्रबंधन के स्पेशलिस्ट सहित सफाई निरीक्षक व वार्ड जमादार हुए शामिल-दिन के 11:30 बजे से 3:30 बजे तक चली बैठकसंवाददाता, देवघरनगर निगम सभागार में कचरा प्रबंधन को लेकर बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता सीइओ अलोइस लकड़ा ने की. पहली बार निगम सफाई निरीक्षक सहित सभी वार्ड जमादारों को एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 11:05 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर में -कचड़ा प्रबंधन के स्पेशलिस्ट सहित सफाई निरीक्षक व वार्ड जमादार हुए शामिल-दिन के 11:30 बजे से 3:30 बजे तक चली बैठकसंवाददाता, देवघरनगर निगम सभागार में कचरा प्रबंधन को लेकर बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता सीइओ अलोइस लकड़ा ने की. पहली बार निगम सफाई निरीक्षक सहित सभी वार्ड जमादारों को एक साथ बैठाया गया. उनसे राय-मशविरा किया गया. शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए हर संभव संभावनाओं को तलाशा गया. वार्ड जमादारों के बीच कार्यों का बंटवारा किया गया. बैठक 11:30 बजे से शुरू होकर 3:30 बजे तक चली. इस संबंध में सीइओ श्री लकड़ा ने कहा कि कचड़ा मुक्त शहर बनाने के लिए ठोस कचरा प्रबंधन करना जरूरी है. यहां स्थानीय सहित बाहर से आये श्रद्धालुओं व पर्यटकों के कारण भी कचरा अधिक होता है. इससे निजात पाने के लिए सभी की राय लेना आवश्यक समझा गया. इसी को ध्यान में रखते हुए बैठक बुलायी गयी. वहीं सफाई निरीक्षक अजय पंडित ने कहा कि पहली बार कचरा प्रबंधन पर वृहत बैठक की गयी है. इसमें स्पेशलिस्ट शुभा किरण ने अपनी बात जोरदार शब्दों में रखी. इसका लाभ आनेवालों दिनों में शहरवासियों को जरूर मिलेगा. बैठक में कचरा प्रबंधन के स्पेशलिस्ट शुभा किरण, सफाई निरीक्षक अजय पंडित, वार्ड जमादार मनीष भारद्वाज, कामदा झा, रोशन राम, दीना साह, पप्पू मेहतर सहित सभी वार्ड जमादार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version