कई वीआइपी भक्तों ने बाबा दरबार में लगायी हाजरी

फोटा संजीव में री नेम है.- पंचमी तिथि को लेकर उमड़ी भक्तों की भीड़- दर्जनों की संख्या में उनपयन, मुंडन संस्कार व लखोरी पूजा का हुआ आयोजनप्रतिनिधिदेवघर : वैशाख मास पंचमी तिथि को लेकर बाबा मंदिर में उपनयन, मुंडन समेत कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान से लेकर जलार्पण करने आये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 12:07 AM

फोटा संजीव में री नेम है.- पंचमी तिथि को लेकर उमड़ी भक्तों की भीड़- दर्जनों की संख्या में उनपयन, मुंडन संस्कार व लखोरी पूजा का हुआ आयोजनप्रतिनिधिदेवघर : वैशाख मास पंचमी तिथि को लेकर बाबा मंदिर में उपनयन, मुंडन समेत कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान से लेकर जलार्पण करने आये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. चुस्त व्यवस्था में मंदिर का पट बंद होने तक करीब 50 हजार शिव भक्तों ने कामना लिंग पर जलार्पण कराने के अलावे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये. इस शुभ तिथि पर कई वीआइपी भक्तों ने दरबार में हाजरी लगायी. मुख्य रूप से चतरा एसपी सुधीर झा, भारत सरकार रक्षा मंत्रालय से आये आइएएस अधिकारी ने जलार्पण किया. वहीं अधिक भीड़ होने की वजह से निकास द्वार से प्रवेश करने के लिये भक्तों का दबाव बना रहा. वीआइपी भक्तों को जलार्पण कराने के लिये एसडीपीओ दीपक पांडेय, मंदिर सहायक प्रभारी दीपक मालवीय, मंदिर थानेदार जगदीश चंद्र शिंकू, नगर थानेदार मनोज गुप्ता, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित कई अधिकारी मौजूद थे. कुर्मी संघर्ष मोरचा ने जताया विरोधदेवघर :झारखंड कुर्मी संघर्ष मोरचा देवघर इकाई की एक बैठक जलसार रोड स्थित सीता भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता राजू कुमार जायसवाल ने की. सर्वसम्मति से राज्य सरकार द्वारा कुर्मी को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल न करने की अनुशंसा की निंदा की एवं विरोध जताया. सबों ने सरकार से इस संबंध में फिर से रिपोर्ट भेजने की मांग की है. बैठक में नंदन राउत, सत्यम कुमार, चंदन कुमार, विनोद राउत, सरिता कुमारी, अरूणा देवी, सिमरन कुमारी, रितीक कुमार आदि थे.——

Next Article

Exit mobile version