आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में विधायक प्रदीप यादव रिहा

– लोकसभा चुनाव -2009 के दौरान दर्ज हुआ था एफआइआरविधि संवाददाता, देवघरएसडीजेएम देवघर अजय कुमार सिंह की अदालत द्वारा जीआर केस नंबर 319/15 राज्य बनाम प्रदीप यादव की सुनवाई के बाद साक्ष्य के अभाव में आरोपित प्रदीप यादव को रिहा कर दिया गया. प्रदीप यादव वर्तमान में झाविमो के विधायक हैं. मामला आदर्श आचार संहिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 7:04 PM

– लोकसभा चुनाव -2009 के दौरान दर्ज हुआ था एफआइआरविधि संवाददाता, देवघरएसडीजेएम देवघर अजय कुमार सिंह की अदालत द्वारा जीआर केस नंबर 319/15 राज्य बनाम प्रदीप यादव की सुनवाई के बाद साक्ष्य के अभाव में आरोपित प्रदीप यादव को रिहा कर दिया गया. प्रदीप यादव वर्तमान में झाविमो के विधायक हैं. मामला आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का था जो 20 अप्रैल 2009 को जसीडीह थाना में दर्ज हुआ था. यह मुकदमा देवीपुर प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ सह सहायक चुनाव पदाधिकारी शंकर प्रसाद सिंह ने दर्ज कराया था.क्या था मामला : लोकसभा चुनाव के दौरान देवीपुर प्रखंड के गिधैया गांव में झाविमो का पोस्टर बिना अनुमति के चिपकाया गया था. औचक निरीक्षण के समय सहायक चुनाव पदाधिकारी द्वारा इसे जब्त कर जसीडीह थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया था.आरोप पत्र दाखिल करने के बाद न्यायालय ने संज्ञान लिया और मामले का ट्रायल हुआ. अभियोजन पक्ष से एक भी गवाह प्रस्तुत नहीं होने से आरोपित को साक्ष्य के अभाव में आरोपों से मुक्त कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version