दो ऑटो में भिड़ंत, छह बराती घायल
देवघर. पुराना फायर स्टेशन के समीप देवघर-जसीडीह मुख्य पथ पर शुक्रवार सुबह करीब सात बजे दो ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. घटना में एक ऑटो पर सवार छह बराती घायल हो गये. वहीं घटना के बाद दूसरी ऑटो को लेकर चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जसीडीह थाना क्षेत्र के रुपसागर […]
देवघर. पुराना फायर स्टेशन के समीप देवघर-जसीडीह मुख्य पथ पर शुक्रवार सुबह करीब सात बजे दो ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. घटना में एक ऑटो पर सवार छह बराती घायल हो गये. वहीं घटना के बाद दूसरी ऑटो को लेकर चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जसीडीह थाना क्षेत्र के रुपसागर गांव निवासी घायल बराती सोनू कुमार पंडित, नीतीश कुमार, पवन कुमार पंडित व सुधीर कुमार समेत दो अन्य को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने घायल बरातियों के प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. समाचार लिखे जाने तक घायल बरातियों को कुंडा स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक में भरती कर इलाज कराया जा रहा है. बताया जाता है कि घायल सभी बराती बसवरिया गांव से वापस अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान सामने से एक ऑटो ने धक्का मारा और फरार हो गया.