दुखी साह लेन से चोरों ने हीरोहोंडा उड़ायी

देवघर. नगर थानांतर्गत दुखी साह लेन में एक घर के सामने खड़ी हीरोहोंडा पैशन बाइक चोरों ने उड़ा ली. इस संबंध में प्रदीप कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि 22 अप्रैल की रात्रि करीब आठ बजे प्रदीप ने अपनी बाइक (जेएच 11 एफ 2115) को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 7:04 PM

देवघर. नगर थानांतर्गत दुखी साह लेन में एक घर के सामने खड़ी हीरोहोंडा पैशन बाइक चोरों ने उड़ा ली. इस संबंध में प्रदीप कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि 22 अप्रैल की रात्रि करीब आठ बजे प्रदीप ने अपनी बाइक (जेएच 11 एफ 2115) को हैंडिल लॉक कर घर के बाहर में पार्किंग किया था. एक घंटे बाद वे कहीं जाने के लिए गाड़ी के पास आये तो गायब पाया. घटना को लेकर नगर थाना कांड संख्या 268/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.