छात्रा लापता, थाने में आवेदन
जसीडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत टाभाघाट गांव निवासी 15 वर्षीय छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना छात्रा के पिता ने थाने में दी. थाने में दिये गये आवेदन में छात्रा के पिता ने बताया है कि मंगलवार की रात उनके संबंधी के यहां बदनाटिल्हा में शादी थी. इसी दौरान छात्रा लापता […]
जसीडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत टाभाघाट गांव निवासी 15 वर्षीय छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना छात्रा के पिता ने थाने में दी. थाने में दिये गये आवेदन में छात्रा के पिता ने बताया है कि मंगलवार की रात उनके संबंधी के यहां बदनाटिल्हा में शादी थी. इसी दौरान छात्रा लापता हो गयी. काफी खोजबीन करने के बाद थाने को आवेदन दिया गया है.