वनाधिकार को लेकर गांवों में हुई ग्राम सभा

फोटो।सोनारायठाढ़ी. सारवां-सोनारायठाढ़ी प्रखंड के दर्जनों गांव में पंचायत के मुखिया पंचायत सेवक ग्राम प्रधान भू-राजस्व कर्मचारी की देखरेख में वन जमीन के जोत-आबाद को लेकर गांव के रैयतों के साथ ग्राम सभा हुई. सारवां प्रखंड के भुरकुंडा गांव में गांव के रैयत के साथ पंचायत के मुखिया रामकिशोर प्रसाद देव, भू-राजस्व कर्मचारी भोला मरिक, अंचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 8:05 PM

फोटो।सोनारायठाढ़ी. सारवां-सोनारायठाढ़ी प्रखंड के दर्जनों गांव में पंचायत के मुखिया पंचायत सेवक ग्राम प्रधान भू-राजस्व कर्मचारी की देखरेख में वन जमीन के जोत-आबाद को लेकर गांव के रैयतों के साथ ग्राम सभा हुई. सारवां प्रखंड के भुरकुंडा गांव में गांव के रैयत के साथ पंचायत के मुखिया रामकिशोर प्रसाद देव, भू-राजस्व कर्मचारी भोला मरिक, अंचल अमीन अशोक कुमार पंडित, ग्राम प्रधान सरयू प्रसाद राय आदि ग्रामीण थे. सोनारायठाढ़ी प्रखंड के बाबुडीह, चोरामारणी, मूंगजोरिया, भगवानपुर भलबिंधा, मकरा पहरीडीह गांव में ग्रामसभा हुई. पंचायत के मुखिया पंचायत सचिव,अंचल अमीन ग्राम प्रधान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version