बंपास टाउन से पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फोटो 9545 सुभाष के फोल्डर में आरोपित के घर से समान निकालती पुलिस.- आरोपित के घर कुर्की करने पहुंची थी नगर पुलिस- जानकारी होने पर आरोपितों ने किया सरेंडर तो कुर्क होने से बची संपत्ति- पति जयपाल सिंह पर सीजेएम कोर्ट से निर्गत हुआ था कुर्की वारंट- पत्नी शीला सिंह के खिलाफ बिजली चोरी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:05 PM

फोटो 9545 सुभाष के फोल्डर में आरोपित के घर से समान निकालती पुलिस.- आरोपित के घर कुर्की करने पहुंची थी नगर पुलिस- जानकारी होने पर आरोपितों ने किया सरेंडर तो कुर्क होने से बची संपत्ति- पति जयपाल सिंह पर सीजेएम कोर्ट से निर्गत हुआ था कुर्की वारंट- पत्नी शीला सिंह के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में जारी हुआ था ननवेलेबुल वारंटसंवाददाता, देवघरकुर्की करने बंपास टाउन गयी नगर पुलिस के सामने आरोपित पति-पत्नी ने सरेंडर कर दिया तथा उक्त दंपति के घर का समान कुर्क होने से बच गया. आरोपित पति-पत्नी को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया. दोनों को कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि नगर पुलिस की छापेमारी टीम ने बंपास टाउन निवासी जयपाल सिंह व उनकी पत्नी शीला सिंह को गिरफ्तार किया है. जयपाल के खिलाफ पीसीआर 68/08 में सीजेएम कोर्ट से कुर्की वारंट निर्गत हुआ था. वहीं जयपाल की पत्नी शीला सिंह के विरुद्ध बिजली चोरी के मामले में ननवेलेबुल वारंट निकला था. शुक्रवार दोपहर में पुलिस जयपाल के खिलाफ कोर्ट से जारी कुर्की वारंट पर संपत्ति कुर्क करने गयी थी. उसके घर से समान निकालना शुरू कर दिया गया था. इसकी जानकारी होने पर पत्नी के साथ जयपाल ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उनकी संपत्ति कुर्क नहीं की. मौके पर थाना प्रभारी श्री गुप्ता सहित एसआइ सुलेमान देमता व एएसआइ अरविंद कुमार झा के अलावा सशस्त्र बल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version