बिजली व्यवस्था चरमराई दो दिनों अंघेरे में डुबा है अंचल क्षेत्र
प्रतिनिधि, पालोजोरीगुरूवार को आई आंधी तुफान के कारण पालोजोरी पावर सबस्टेशन व सिमला पावर सब स्टेशन में बिजली आपूर्ति ठप है़ बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण पालोजोरी बाजार का पेयजल अपूर्ति भी बाधित हो गई है. वहीं लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ वैसे मुहल्ले जो पूरी तरह से पाइपलाइन […]
प्रतिनिधि, पालोजोरीगुरूवार को आई आंधी तुफान के कारण पालोजोरी पावर सबस्टेशन व सिमला पावर सब स्टेशन में बिजली आपूर्ति ठप है़ बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण पालोजोरी बाजार का पेयजल अपूर्ति भी बाधित हो गई है. वहीं लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ वैसे मुहल्ले जो पूरी तरह से पाइपलाइन के सहारे आश्रित हैं वहां लोगों को पानी के लिए सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है़ वहीं सिमला पावर सबस्टेशन से सामान्य दिनों में चार से पांच घंटा ही बिजली मिल रही है. गुरुवार से 33 केवीए में आई खराबी के कारण व्यवसायियों को जहां काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं संचार व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई है़ लोगों को मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य उपकरणों को चार्ज करने में भारी परेशानी हो रही है़ ग्रामीण मृत्युंजय राय, गोपाल राय, अंजली रंजन, ओंकार घर, अर्चना सिंह, भारती झा, अभिषेक राय मेलर, संध्या देवी, सीमा देवी, राजीव कुमार, गुलशन कुमार आदि ने बताया कि बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रहीे है़ लोगों ने जल्द बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की़