देवघर : 2015 का देवघर नगर निगम का चुनाव काफी दिलचस्प होगा. चुनाव मैदान में उतरने वाली महिलाएं भी अभी से संपत्ति का ब्योरा एकत्रित करने में जुट गयी हैं. देवघर नगर निगम के 36 वार्डो में 18 वार्डो पर महिलाओं का कब्जा होगा. पहली बार 50 फीसदी सीटों पर सीधा मुकाबला महिला प्रत्याशी पार्षद पद के लिए करेंगी.
घरेलू कामकाजी महिलाएं पहले जहां चुनाव से परहेज करती थीं, वहीं इस बार महिला आरक्षित वार्डो में पुरुष अपने-अपने तरीके से महिला को पार्षद प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरने के लिए काफी उत्सुक हैं. कई वार्ड क्षेत्र में महिलाओं ने अभी से ही जनसंपर्क का काम शुरू कर दी है. वहीं पुरुषों की लॉबी भी अपने-अपने तरीके से प्रत्याशी के बारे में आकलन करने लगे हैं.
पहली बार वृहद पैमाने पर महिला प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार में उनके परिवार भी सक्रिय भूमिका निभाने के मूड में दिख रहे हैं. इस कार्यो में घरों के पुरुष पूरी तत्परता दिखा रहे हैं.