चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक हुई, कई मुद्दों पर प्रस्ताव
– टैक्स समाप्ति पर जताया हर्षविधि संवाददाता, देवघरचेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर इकाई की एक बैठक संरक्षक प्रदीप बाजला की अध्यक्षता में चेंबर कार्यालय में हुई. इसमें काफी संख्या में सदस्यों व अधिकारियों ने भाग लिया. झारखंड सरकार द्वारा बाजार समिति में एक प्रतिशत टैक्स बढ़ोतरी को खत्म करने के निर्णय का स्वागत किया […]
– टैक्स समाप्ति पर जताया हर्षविधि संवाददाता, देवघरचेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर इकाई की एक बैठक संरक्षक प्रदीप बाजला की अध्यक्षता में चेंबर कार्यालय में हुई. इसमें काफी संख्या में सदस्यों व अधिकारियों ने भाग लिया. झारखंड सरकार द्वारा बाजार समिति में एक प्रतिशत टैक्स बढ़ोतरी को खत्म करने के निर्णय का स्वागत किया गया. साथ ही खेलगांव रांची में खाद्य प्रसंस्करण निवेशक सम्मेलन में संताल परगना की उपेक्षा पर विस्तार से चर्चा हुई. बताया गया है कि उक्त सम्मेलन में चेंबर की ओर से अध्यक्ष विनय माहेश्वरी एवं संरक्षक तारकेश्वर सिंह गये थे, जहां संतालपरगना को खाद्य संस्करण उद्योग के लिए निवेशकों के समक्ष आंकड़े,भूक्षेत्र की विशेषता एवं किसी भी अभिलेख में संताल परगना को प्रस्तुत नहीं करने पर आक्रोश जताया गया. साथ ही बाजार समिति भंग करने की मांग की गयी. बाजार समिति के टैक्स समाप्ति के फैसले का लोगों ने स्वागत किया तथा भ्रष्टाचार उन्मूलन व किसान व्यापारियों के हित के बारे में बताया गया. सदस्यों ने कहा कि संताल परगना में निवेशकों का उज्जवल भविष्य है. बैठक में सचिव जीवन प्रकाश, संरक्षक तारकेश्वर सिंह,सह कोषाध्यक्ष अशोक सर्राफ, उपाध्यक्ष शंकर सिंहानिया, सुरेंद्र सिंहानिया, प्रेम अग्रवाल, पीयूष छावछरिया आदि शरीक हुए.—————–