मधुपुर: इंटरमीडिएट के तीनों संकायों में सीट बढ़ाये जाने और डिग्री वन की परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर छात्रों द्वारा सोमवार को मधुपुर कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया गया. इस अवसर पर छात्र नेता प्रताप तिवारी के नेतृत्व में कॉलेज प्रभारी प्राचार्य डॉ एनसी झा को मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा अब तक मधुपुर महाविद्यालय में इंटर के तीनों संकायों विज्ञान, कला व वाणिज्य में सीटों को नहीं बढ़ाया गया है. इस कारण मैट्रिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद छात्र-छात्राओं को इंटर में नामांकन के वक्त काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. ऐसे में स्थानीय छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. इतना ही नहीं अब तक डिग्री वन के छात्रों का परीक्षा परिणाम भी घोषित नहीं किया गया है.
256 हो प्रत्येक संकाय में सीट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची के अध्यक्ष के नाम सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में इंटरमीडिएट में 512 सीट ही प्रत्येक संकाय में निर्धारित है. इससे छात्र-छात्राओं को नामांकन से वंचित रहना पड़ता है. मांग पत्र सीट की संख्या 256 के हिसाब प्रत्येक संकाय में बढ़ाये जाने की बात कही गयी है. मांग में कहा गया है कि मधुपुर में एकमात्र छात्राओं के लिए प्लस टू विद्यालय है. लेकिन व्यवस्था नहीं रहने के कारण छात्राओं का प्रवेश भी सीमित है.
ये थे मौजूद
ज्ञापन सौंपने वालों में अमित कुमार सिंह, संतोष दास, सिद्धार्थ तिवारी, मुकेश कुमार, अवधेश दास, मो अरमान, सूरज कुमार पासवान, मो फरीद, फरहान, सुभाष दास, राजकुमार मंडल, विक्की पांडेय, अक्षय कुमार विश्वकर्मा, दामोदर कुमार, मुकेश कुमाद दास, दिनेश दास, किशोर कुमार, शमश रजा आदि दर्जनों छात्र मौजूद थे.