महिला ने मारपीट की शिकायत
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के पुनसिया अनुपमांझीडीह निवासी कविता देवी ने थाना में आवेदन देकर जमीन विवाद में मारपीट की शिकायत की है. महिला के अनुसार उनकी जमीन को द्वितीय पक्ष जबरन बेचना चाहते हैं. विरोध करने पर मारपीट की गयी. शिकायत पर मोहनपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर गयी व छानबीन शुरू की.प्रभात […]
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के पुनसिया अनुपमांझीडीह निवासी कविता देवी ने थाना में आवेदन देकर जमीन विवाद में मारपीट की शिकायत की है. महिला के अनुसार उनकी जमीन को द्वितीय पक्ष जबरन बेचना चाहते हैं. विरोध करने पर मारपीट की गयी. शिकायत पर मोहनपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर गयी व छानबीन शुरू की.