स्कूल कैंपस में जल जमाव व फिसलन से छात्र-छात्राएं परेशान
देवघर: राजकीय कृत मध्य विद्यालय पुराना मीना बाजार कैंपस में बारिश का पानी जमा है. स्कूल कैंपस में पानी जमा होने की वजह से फिसलन की शिकायत बढ़ गयी है. मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हो रही है. कैंपस में बड़ा-बड़ा घास भी उग आया है. ऐसे में छात्राओं को बारिश का पानी लांघ कर पठन-पाठन […]
देवघर: राजकीय कृत मध्य विद्यालय पुराना मीना बाजार कैंपस में बारिश का पानी जमा है. स्कूल कैंपस में पानी जमा होने की वजह से फिसलन की शिकायत बढ़ गयी है.
मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हो रही है. कैंपस में बड़ा-बड़ा घास भी उग आया है. ऐसे में छात्राओं को बारिश का पानी लांघ कर पठन-पाठन के लिए राजकीयकृत मातृ मंदिर बालिका मध्य विद्यालय जाना पड़ता है. बारिश की पानी की वजह से राजकीय कृत मध्य विद्यालय पुराना मीना बाजार के बच्चों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
इधर, स्कूल प्रबंधन कहते हैं कि श्रवणी मेले में पुलिस बलों के आवासन के लिए जिला प्रशासन द्वारा विद्यालय का अधिग्रहण किया गया था. मेला के बाद पुलिस जवानों ने कैंपस तो खाली कर दिया. लेकिन, साफ-सफाई का कोई इंतजाम नहीं किया गया.