देवघर: सोमवार को मारपीट के दो अलग-अलग घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सदर अस्पताल में दोनों का इलाज कराया गया. एक मामला नगर थाना क्षेत्र के सिंहवा का है. जहां प्रमोद कुमार महथा को मुहल्ले के ही रमन महथा, सुभाष महथा, सुभा देवी व गीता देवी ने लाठी-डंडे से मारपीट कर पहले घायल कर दिया. फिर उसे बचाने आये उसके माता-पिता के साथ गाली-गलौच व मारपीट की.
इसी बीच मारपीट करने वाले रमन महथा ने प्रमोद की मां के गले से चांदी की सिकड़ी भी नोच ली. इस मामले में नगर पुलिस ने प्रमोद के बयान पर आरोपितों पर कांड संख्या -530 /12 दर्ज कर भादवि की धारा 31,323,323,373 व 34 लगायी है. हालांकि पुलिस ने एफआइआर की कॉपी में उक्त व्यक्तियों के साथ प्रमोद का पूर्व से विवाद चलने का जिक्र भी किया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
कुंजीसार में रमेश को किया घायल
वहीं दूसरी घटना जसीडीह थानांतर्गत कुंजीसार गांव में घटी. जब गांव के ही रमेश यादव को पड़ोस में रहने वाले ताज मियां व उसके भाई ने मामूली सी बात पर लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायला वस्था में रमेश को उसकी पत्नी सुमन देवी पहले जसीडीह थाना ले गयी. फिर थाना पदाधिकारी के निर्देश पर सदर अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया. घटना के संबंध में सुमन ने बताया कि, उनका आठ वर्षीय लड़का घर के समीप खेल रहा था. इसी बीच किसी बात पर ताज मियां ने बच्चे को एक थप्पड़ रसीद कर दिया. बाद में पति(रमेश) के घर पहुंचने पर बच्चे ने उसे पूरी बात की जानकारी दी. रमेश जब ताज मियां से पूछने उसके घर गया तो आरोपित व उसके भाई ने मिलकर रमेश को लात-घूंसे व डंडे से बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया. रमेश के पूरे बदन में चोट आयी है. वहीं नाक से काफी खून बहा है,जिसका अस्पताल में इलाज किया गया.