देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित प्रभात खबर द्वारा चयनित आदिवासी गांव जमुनियां-मजरकोला में रौशनी आयेगी. जमुनियां क्षेत्रीय ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष रुपलाल हांसदा व सचिव दरबारी हांसदा ने सोमवार को विद्युत विभाग(आपूर्ति) के कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव को नयी विद्युतीकरण के लिए ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के अनुसार जमुनियां-मजरकोला गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर बिजली है, लेकिन उक्त दोनों गांव तक बिजली नहीं पहुंच पायी है. बिजली नहीं होने से गांव में बच्चों की पढ़ाई व सिंचाई बाधित है. बिजली पहुंचने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.
ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक अभियंता श्री यादव ने सहायक अभियंता गोपाल प्रसाद को बुलाया व जल्द जमुनियां-मजरकोला में विद्युतीकरण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन दिया कि बुधवार को विभागीय टीम जमुनियां-मजरकोला गांव जायेगी व सर्वे करेगी. सर्वे को बाद प्राक्लन तैयार होगा व आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. जल्द गांव में बिजली पहुंचाने का प्रयास होगा.