किशोरों की हालत गंभीर, अस्पताल में भरती

देवघर: दो अलग-अलग किशोरों ने नादानी में जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे उन दोनों की स्थिति बिगड़ गयी. स्थिति नाजुक देख दोनों के परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती करवाया. जहां उन दोनों का इलाज चल रहा है. पहली घटना बरमसिया मुहल्ले की है. जब मुहल्लेवासी गोपी राय की पुत्री गलती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 8:19 AM

देवघर: दो अलग-अलग किशोरों ने नादानी में जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे उन दोनों की स्थिति बिगड़ गयी. स्थिति नाजुक देख दोनों के परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती करवाया. जहां उन दोनों का इलाज चल रहा है. पहली घटना बरमसिया मुहल्ले की है. जब मुहल्लेवासी गोपी राय की पुत्री गलती से ढीला मारने वाली दवा खा ली.

परिजनों ने बताया कि, थोड़ी ही देर पहले उसने अपने घर के एक बर्तन में ढीला मारने वाली दवा घोला था. गलती से किशोरी ने उसी बर्तन में बिना धोये हुये चाय पी ली.

इससे उसकी तबियत बिगड़ गयी. जबकि दूसरे मामले में एक किशोर मथुरापुर निवासी गौतम यादव अपने खेत में कीटनाशक स्प्रे कर रहा था. उसी स्प्रे के गंध से वह बेहोश हो गया. उसे मूर्छित अवस्था में परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां ऑन डय़ूटी चिकित्सक ने उन दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया. जहां दोनों का इलाज जारी है. चिकित्सक ने पुलिस सहायता केंद्र को मामले से अवगत करा दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version