गबन के आरोपित शिक्षक दिलीप यादव गिरफ्तार

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बगडुब्बा स्कूल के पारा शिक्षक सह सचिव दिलीप यादव को पुलिस ने मोहनपुरहाट से गिरफ्तार कर लिया. छोटबहियारी गांव निवासी दिलीप यादव पर मोहनपुर थाने में बगडुब्बा स्कूल में भवन निर्माण की राशि दो लाख, 12 हजार रूपये गबन करने मामला दर्ज है. डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने दिलीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 8:19 AM

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बगडुब्बा स्कूल के पारा शिक्षक सह सचिव दिलीप यादव को पुलिस ने मोहनपुरहाट से गिरफ्तार कर लिया. छोटबहियारी गांव निवासी दिलीप यादव पर मोहनपुर थाने में बगडुब्बा स्कूल में भवन निर्माण की राशि दो लाख, 12 हजार रूपये गबन करने मामला दर्ज है. डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने दिलीप यादव समेत चार अन्य स्कूल के अध्यक्ष व सचिव पर एफआइआर कराया था.

इस कांड में पांच नामजद समेत कुल 12 आरोपित बनाये गये हैं. नामजद आरोपितों में शेष चार स्कूल में पदनबोना स्कूल के सचिव सुरेश प्रसाद यादव, अमगढ़िया स्कूल के सचिव दीपा कुमारी, पंचरुखी स्कूल के सचिव अनंतलाल सिंह व दोमुहान स्कूल के सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव है.

आरोपितों में इन स्कूलों के अध्यक्ष, पर्यवेक्षी पदाधिकारी व संबंधित शाखा प्रबंधक भी है. थाना प्रभारी ने बिरजु गंझु ने बताया कि दिलीप की गिरफ्तारी शाम में मोहनपुर बाजार स्थित रंजीत प्रधान के दुकान से हुई. मंगलवार उसे कोर्ट में पेश कराया जायेगा. गबन मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version