गौरीगंज-दुम्मा बायपास कांवरिया पथ बनी जानलेवा

– सरासनी की मुखिया ने डीसी से मिलकर की मरम्मत की मांगफोटो : अमरनाथ में रोड के नाम सेसंवाददाता, देवघरगौरीगंज से दुम्मा तक जाने वाली बायपास कांवरिया पथ जानलेवा हो गयी है. सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने से आये दिन दुर्घटना हो रही है. हल्की बारिश में सड़क पर पानी जमा हो जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 7:04 PM

– सरासनी की मुखिया ने डीसी से मिलकर की मरम्मत की मांगफोटो : अमरनाथ में रोड के नाम सेसंवाददाता, देवघरगौरीगंज से दुम्मा तक जाने वाली बायपास कांवरिया पथ जानलेवा हो गयी है. सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने से आये दिन दुर्घटना हो रही है. हल्की बारिश में सड़क पर पानी जमा हो जाता है. सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर मोहनपुर प्रखंड के सरासनी पंचायत की मुखिया प्रमीला देवी व वार्ड सदस्य अमर पासवान डीसी अमीत कुमार से मिले. मुखिया ने डीसी को पत्र देकर सड़क श्रावणी मेला से पहले सड़क की मरम्मत की मांग की है. आरइओ से निर्मित पक्की सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर है. श्रावणी मेला के दौरान इस मार्ग से दुम्मा तक वाहनों का आवागमन होता है. इसके अलावा यह सड़क गौरीगंज, सरासनी, नया चितकाठ, नवाडीह, खोभा, बारा समेत कई गांवों को जोड़ती है. गौरीगंज के पास सड़क करीब आधे किलोमीटर तक जर्जर हो चुकी है. मुखिया द्वारा आवेदन सौंपने के बाद डीसी ने मरम्मत का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version