मोहनपुर में भूकंप में दुकानों से निकले लोग
देवघर : मोहनपुर बाजार में दोपहर 12:40 में आये भूकंप के दौरान मोहनपुर बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. भूकंप का एहसास होते ही दुकानदार अपने-अपने दुकानों से बाहर निकल कर रोड पर आ गये. कई गांवों में भी महिलाएं घर से निकलर बाहर आ गये व पूजा-पाठ की भी गयी. रिखिया व घोरमारा बाजार में […]
देवघर : मोहनपुर बाजार में दोपहर 12:40 में आये भूकंप के दौरान मोहनपुर बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. भूकंप का एहसास होते ही दुकानदार अपने-अपने दुकानों से बाहर निकल कर रोड पर आ गये. कई गांवों में भी महिलाएं घर से निकलर बाहर आ गये व पूजा-पाठ की भी गयी. रिखिया व घोरमारा बाजार में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. लोग दोपहर में घर से बाहर निकल कर घंटों बिताया. ग्रामीण क्षेत्रों में भूकंप को लेकर लोगों में दहशत है.